Watch
Film Star Galaxy Navbar
ग्वालियर के कलाकारों ने बनाया करोना के खिलाफ संकल्प गीत जीतना है हमें दुनिया भर में विकराल रूप धारण कर चुके कोरोनावायरस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए समस्त वर्ग के लोग लगन शीलता के साथ जंग लड़ रहे हैं इसी जंग में शामिल होते हुए ग्वालियर के कलाकारों ने एक संकल्प भी तैयार किया है जिसके बोल हैं जीतना है यह जंग हर हाल हमें इस गीत में संदेश दिया गया है की हम हर हाल में इस महामारी का सामना करते हुए इससे फतह हासिल करेंगे इसके साथ ही इस जंग में अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्य को निभा रहे करो ना वॉरियर्स को अपना आभार प्रस्तुत किया है शहर के श्री प्रशांत चौहान जी ने बताया इसमें शहर के वरिष्ठ और युवा कलाकारों ने घर बैठकर ही अपने मोबाइल के माध्यम से अपने वीडियो भेजे हैं यह ग्वालियर के कलाकार रहे रविंद्र जगताप बंटी विजय शर्मा प्रशांत चौहान विश्वनाथ शर्मा अनिरुद्ध शर्मा नारायण भदोरिया आलोक शर्मा गीतांजलि ग्रेवाल जितेंद्र गौड़ पवन राजपूत अजय तालरेजा संघमित्रा कौशिक हनी गुप्ता शेक इफ्तखार सुल्तानी पूनम राणा ऐसे 15 से अधिक कलाकारों ने इस गीत में अभिनय किया है इस गीत का लेखन व संपादन उमेश कुशवाहा ने किया एवं संगीत एवं स्वर अब्दुल जमील एवं मोहित खान ने दिए हैं यह गीत सभी लोगों को जीतने की प्रेरणा देता है आप इसे यूट्यूब फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आदि पर देख सकेंगे आशा है आप सभी सुरक्षित रहें  और खुश रहें



Footer